CBSE बोर्ड 10वीं/12वीं परीक्षा में नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल पोखारी, राखामाइंस व हल्दीपोखर के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
10वीं बोर्ड परीक्षा में स्कूल की हल्दीपोखर शाखा के छात्र आकाश सिंह 90.2 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है. इनके अलावा अभिनव दत्ता 89.6 प्रतिशत, सुब्रतो स्वाइन 89.02 प्रतिशत, सम्पा चंद्रा 88 प्रतिशत और पूजा दे 86 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमशः सेकंड, थर्ड, फोर्थ और फिफ्थ टॉपर रहे हैं. स्कूल की पोखरी शाखा के छात्र आशुतोष कुमार 91 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉपर रहे हैं. वही, जय कुमार 90 प्रतिशत एवं अन्वेष राय 87.2 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमशः सेकंड एवं थर्ड टॉपर रहे हैं. इसके अलावा अंकित कश्यप 87 प्रतिशत एवं बंदी राजेश 86.8 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमशः चौथे एवं पांचवें स्थान पर रहे हैं.
- Advertisement -