ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली :- साइंस ओलिंपियाड फाउन्डेशन के द्वारा आयोजित इंग्लिश ओलिंपियाड परीक्षा में संत माईकल+2 स्कूल, मूरी के 10 बच्चो ने स्वर्ण पदक हासिल किया। जिसमे कक्षा प्रथम से आनन्द मार्ग तिर्की, कक्षा 9 वी से पुनम महतो, शालु महतो, अकिता रक्षित, हर्षिता पाल, सुभद्रा कुमारी, अस्नेहा दत्ता, अकिता डे एवम् कंगना कश्यप शामिल है। इन सभी बच्चो ने स्वर्ण पदक लाकर स्कूल का गौरव बढ़ाया।
विद्यालय प्रांगण में आज सभी विजेता बच्चो को स्वर्ण पदक एवम् प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर स्कूल के निर्देशक श्री राकेश कुमार ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के परीक्षा छात्र छात्राओ के स्वर्णिम विकास में सहायक होते हैं। उन्हें खुद को बेहतर साबित करने का मौका भी मिलता है।
स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सी एल प्रजापति ने बच्चो को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए तथा कहे की जितना अधिक आप प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेंगे, उतनी ही अधिक आप अपने छिपी प्रतिभा को निखारेगे और आपको अधिक सफलता मिलेगी । मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाए श्वेता भेगरा, मनीषा सिंह, वि. वेंकट राव, किशोर कुमार, अजय चिक बराई , सुशील कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *