जमशेदपुर: इंडियन एसोसिएशन ऑफ लायर्स ,जमशेदपुर ,शाखा की एक आवश्यक कार्यकारणी बैठक दोरकासई ,जमशेदपुर स्थित अधिवक्ता दिलीप कुमार महतो जी के फार्महाउस में एडवोकेट बीरेंद्र सिन्हा की अध्यक्षता में हुई।
जिसमे मुख्य रूप से आई .एल के नए सदस्य बनाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। जिसमे अधिवक्ता दिलीप कुमार महतो,पी.पी भगत, संदीप सिंह, बीरेंद्र प्रसाद, विवेक प्रसाद, रंजित राम,रमेश प्रसाद उपस्थित हुए।