ख़बर को शेयर करें।

संगारेड्डी: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह एक केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ। इस हादसा में फैक्ट्री के एक हिस्से में आग लग गई और कई मजदूर इसकी चपेट में आ गए। हादसे में अब तक 10 मजदूरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 20 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों की संख्या में इज़ाफ़ा हो सकता है क्योंकि कई श्रमिक अभी भी फैक्ट्री परिसर में फंसे हो सकते हैं। हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि उन्होंने इतने जोरदार धमाके की आवाज पहले कभी नहीं सुनी थी।प्रशासन ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। श्रम विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी फैक्ट्री की सुरक्षा मानकों और प्रक्रियाओं की समीक्षा कर रहे हैं।

हादसा संगारेड्डी जिले के पटंचेरुवु इलाके में स्थित सिगाची फार्मा कंपनी में सुबह करीब 7 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, फैक्ट्री में काम चल ही रहा था कि अचानक एक रिएक्टर फट गया। इस धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई।

विस्फोट के बाद फैक्ट्री में भगदड़ मच गई। मजदूर जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागे। कई मजदूर मलबे में दब गए, जिन्हें बाहर निकालने के लिए फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम लगी हुई है। अब तक 10 मजदूरों के शव निकाले जा चुके हैं, जबकि 20 से अधिक घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। धमाके के तुरंत बाद फैक्ट्री में आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। आसपास के फैक्ट्रियों को एहतियातन बंद कर दिया गया है ताकि आग और विस्फोट की चपेट में अन्य उद्योग न आएं।

शुरुआती जांच के मुताबिक, धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री की इमारत का एक हिस्सा पूरी तरह ढह गया। कई मजदूर 100 मीटर तक हवा में उछलकर दूर जा गिरे। रिएक्टर में अत्यधिक दबाव या तकनीकी खराबी इस धमाके की वजह हो सकती है। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। संगारेड्डी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मौके का जायजा लिया और जांच के आदेश दिए। घटनास्थल को सील कर दिया गया है और एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है।