जमशेदपुर :साउथ प्वाइंट स्कूल गोबरघुसी पटमदा में 28 अगस्त को ए एस जी आईं हॉस्पिटल के सहयोग से जमशेदपुर की ‘यंग इण्डिया टीम’ के द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने कहा कि एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर में विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों की ए .एस.जी. आई हॉस्पिटल के सहयोग से जमशेदपुर की यंग इंडिया टीम के द्वारा नेत्र विजन, नेत्र रोग निदान, एवं सलाहकार सेवाएं प्रदान की गई।
प्राचार्यने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और समय-समय पर इनकी जांच करवाते रहना चाहिए। दिन प्रतिदिन नेत्रों से संबंधित कई बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं, लेकिन लोग अपने कामकाज में इस प्रकार डुबे हुए हैं कि इसकी ओर कोई विशेष ध्यान नहीं देते है।
शिविर के दौरान कुल 233–विद्यार्थियों एवं 21 कर्मचारियों को नेत्र जांच की गई। यंग इंडिया टीम के-नजमूल हसन,एम डी इमरान, संजय कुमार, डी, करण कुमार ने अपनी सेवाएं प्रदान की।