---Advertisement---

सीएम हेमंत सोरेन से मिले फागू बेसरा, कई मुद्दों पर की बात

On: January 4, 2025 8:29 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री सह झारखंड राज्य समन्वय समिति के सदस्य फागू बेसरा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दीपक बिरूआ से रांची स्थित आवास में मुलाक़ात कर भूमि सुधार संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की।

इसमें बेसरा ने गैरमजरुआ बन्दोंबस्ती भूमि का लगान रसीद निर्गत करने की बात कही। वहीं अर्जित गैरमजरुआ बन्दोबस्ति भूमि का रैयतों को मुआवज़ा देने, भूमि अर्जन क़ानून 2013 का संशोधन अधिनियम 2017 को वापस करने और भूमि माफ़ियों पर सख़्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

फागू बेसरा ने कहा कि केंद्र सरकार लोक उपक्रमों की परियोजनाओं में अधिकृत गैरमजरुआ खास बंदोबस्त, हुकुमनामा, जमाबंदी, दखलकार एवं जोत आबाद भूमि का मुआवजा रैयतों को नहीं मिल रहा है। इस पर स्पष्ट नीति निर्धारण कर रैयतों को मुआवजा सुनिश्चित कराने की मांग की है। इस पर मुख्यमंत्री और मंत्री दीपक बिरूआ ने उनकी मांगों पर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

     

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now