सिल्ली :- सिल्ली मुरी क्षेत्र में इन दिनों जाली नोटों का गिरोह सक्रिय है, जो दुकानों में भीड़ देखकर जाली नोटों का कारोबार कर रहा है। यह गिरोह दुकानदार के पास जाकर कुछ सामान खरीदता है और जल्दी से पैसा वापस करने को कहकर पैसा लेकर वहां से चला जाता है। भीड़ के कारण दुकानदार नोट चेक नहीं कर पाते हैं और पैसा रख लेते हैं, लेकिन जब चेक करते हैं तो पता चलता है कि यह जाली नोट है।मुरी निवासी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि उनके पास एक ग्राहक आया और 200 रुपये का सामान खरीदा। वह जल्दी से पैसा लेकर चला गया, लेकिन जब प्रमोद ने पैसा चेक किया तो पता चला कि यह जाली नोट है। प्रमोद ने बताया कि वह अपने परिवार का गुजारा मुश्किल से कर रहे हैं और जाली नोट मिलने से उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है।अनेक दुकानदारों ने बताया कि 500 रुपये का भी जाली नोट बाजारों में चल रहा है। उन्होंने अपील की है कि दुकानदारों को सावधान रहना चाहिए और पैसा चेक करने के बाद ही सामान देना चाहिए।
सिल्ली मूरी में जाली नोटों का गिरोह सक्रिय, दुकानदारों को हो रहा नुकसान














