---Advertisement---

पलामू में फर्जी IAS गिरफ्तार, यूपीएससी परीक्षा नहीं हुई क्लियर तो बना फेक ऑफिसर

On: January 3, 2026 2:37 PM
---Advertisement---

पलामू: जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक फर्जी IAS अधिकारी को गिरफ्तार कर सनसनीखेज खुलासा किया है। आरोपी की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है, जो हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के कुकही गांव का निवासी है। पुलिस के अनुसार, राजेश कुमार बीते कई वर्षों से खुद को IAS अधिकारी बताकर अलग-अलग जगहों पर प्रभाव जमाने और काम निकलवाने की कोशिश करता रहा।


जानकारी के मुताबिक, 2 जनवरी 2026 को राजेश कुमार हुसैनाबाद थाना पहुंचा था। उसने खुद को वर्ष 2014 बैच का ओडिशा कैडर का आईएएस अधिकारी बताते हुए दावा किया कि उसकी वर्तमान पोस्टिंग भुवनेश्वर में खरेवाला नगर के सीएओ (CAO) पद पर है। थाना परिसर में उसकी गतिविधियां और बातचीत संदिग्ध प्रतीत हुईं, जिसके बाद थाना प्रभारी को उस पर शक हुआ।


पूछताछ में उलझ गया आरोपी


थाना प्रभारी द्वारा जब राजेश कुमार से उसकी पूर्व पोस्टिंग के बारे में सवाल किया गया तो उसने बताया कि वह भुवनेश्वर, देहरादून और हैदराबाद जैसे शहरों में काम कर चुका है। अलग-अलग राज्यों में पोस्टिंग को लेकर जब उससे स्पष्ट जानकारी मांगी गई, तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।


दस्तावेज नहीं दिखा सका, फर्जी आईडी बरामद


पुलिस को संदेह गहराने पर राजेश कुमार से परिचय पत्र और नियुक्ति से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक फर्जी IAS अधिकारी का पहचान पत्र बरामद किया। इतना ही नहीं, आरोपी अपनी निजी गाड़ी पर “Government of India, CAO Telecommunication Department” लिखवाकर घूमता था, ताकि लोगों पर रौब जमा सके।


6–7 वर्षों से निभा रहा था अफसर का किरदार


हुसैनाबाद एसडीपीओ मोहम्मद याकूब ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि राजेश कुमार फर्जी तरीके से खुद को IAS अधिकारी बताता रहा है। एसडीपीओ के अनुसार, आरोपी के पिता का सपना था कि वह आईएएस बने। इसी सपने को पूरा करने के लिए राजेश कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा चार बार दी, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। इसके बाद उसने खुद को IAS अधिकारी बताकर समाज में घूमना शुरू कर दिया और पिछले 6 से 7 वर्षों से इसी झूठी पहचान के सहारे लोगों को प्रभावित करने की कोशिश करता रहा।


गंभीर धाराओं में दर्ज हुई FIR


पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हुसैनाबाद थाना में धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज रखने और सरकारी अधिकारी का प्रतिरूपण करने से संबंधित गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने इस फर्जी पहचान के जरिए अब तक किन-किन लोगों को गुमराह किया और क्या किसी तरह का आर्थिक या प्रशासनिक लाभ उठाया।


पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और जरूरत पड़ने पर आरोपी से जुड़े अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now