मदन साहु
सिसई (गुमला): प्रखण्ड थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार रात को सलगी लोहरदगा निवासी धीरेन्द्र उरांव के पच्चीस वर्षीय पुत्र विनोद उरांव का सड़क दुर्घटना हो जाने से बुरी तरह जख्मी हो गया था। उसके दाहिने पैर का हड्डी टूट गया और बाहर निकल गया था और चेहरे व सिर पर भी चोट लगी थी। उसे घायल अवस्था में लोग रात आठ बजे रेफरल अस्पताल सिसई लेकर आए। जहां डॉक्टर संजय प्रसाद द्वारा प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया। लेकिन एंबुलेंस चालक के न होने से फार्मासिस्ट शाहबुद्दीन का भाई जो अस्पताल का स्टाफ भी नहीं है,बिना परिजन के व बिना डॉक्टर के अनुमति के अपने मर्जी से निजी अस्पताल सिसई ले जाकर भर्ती करा दिया। जो एक गम्भीर मामला है।
