ख़बर को शेयर करें।

पुडुचेरी: रविवार को लोकप्रिय मॉडल और सोशल मीडिया पर्सनालिटी सैन रेचल (26) जिन्हें शंकर प्रिया के नाम से भी जाना जाता था, ने आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। लेकिन इसमें सैन रेचल ने क्या लिखा, इस बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है। जांच के दौरान पुलिस इस नोट की सामग्री को गोपनीय रख रही है। मॉडल को कई फैशन शो के आयोजन में भारी आर्थिक नुकसान हुआ था। पुलिस को शक है कि भारी कर्ज और तनाव के कारण उन्होंने ये कदम उठाया होगा। सैन की पिछले साल ही शादी हुई थी।

सैन रेचल पुडुचेरी के करमनी कुप्पम में रहती थीं। जानकारी के मुताबिक, वह पिछले कुछ समय से किडनी से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इसी बीच, उन्होंने अपने घर पर भारी मात्रा में नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली।

सैन रेचल ने मॉडलिंग की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाई थी। उन्होंने 2020-2021 में मिस पांडिचेरी, 2019 में मिस डार्क क्वीन तमिलनाडु और उसी साल मिस बेस्ट एटीट्यूड जैसे कई खिताब अपने नाम किए। इसके अलावा, उन्होंने ब्लैक ब्यूटी श्रेणी में मिस वर्ल्ड का प्रतिष्ठित खिताब भी हासिल किया था। सैन रेचल एंटरटेनमेंट और फैशन इंडस्ट्री में रंगभेद के खिलाफ अपने बेबाक विचारों और साहसिक रुख के लिए भी प्रसिद्ध थीं।