---Advertisement---

बागबेड़ा राजेंद्र मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका का हुआ विदाई समारोह

On: June 29, 2024 3:28 PM
---Advertisement---

प्रधानाध्यापिका डॉक्टर शीला कुमारी के कार्यकाल में स्कूल विकसित हुआ :सुनील गुप्ता

जमशेदपुर: राजेंद्र मध्य विद्यालय बागबेड़ा जमशेदपुर 2, की प्रधानाध्यापिका डॉ शीला कुमारी का अंतिम कार्य दिवस पर आज मध्य बागबेड़ा की मुखिया उमा मुंडा ने स्वयं आकर डॉ शीला कुमारी को अंग वस्त्र से सम्मानित कर अपने कर कमलो से पुष्प गुच्छ प्रदान कर उन्हें भावभीनी विदाई दी । पंचायत समीति सदस्य सुनील गुप्ता ने अपने उद्गगार व्यक्त किए कि प्रधानाध्यापिका डॉक्टर शीला कुमारी का कार्यकाल बहुत ही उज्जवल रहा। इस अवधि में विद्यालय बहुत ही विकासित हुआ। कोल्हान की आरडीडीई निर्मला बरेलिया द्वारा इन्हें राष्ट्रीय शिक्षा रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।जिला स्तर पर कई बार पुरस्कृत हो चुकीं हैं। यह पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के द्वारा भी अंग वस्त्र देकर और उपहार देकर इन्हें सम्मानित किया गया। साथी शिक्षकों ने भी पुष्प गुच्छ और उपहार प्रदान कर अपने-अपने तौर से सम्मानित किया। इस अवसर पर बच्चे बहुत ही दुखी थे । उन्हें समझा पाना कठिन हो रहा था कि प्राचार्या कल से नहीं आएंगी। इस अवसर पर नये प्रभारी प्रधानाध्यापक पशुपतिनाथ मिश्रा ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर प्रधानाध्यापिका डॉक्टर शीला कुमारी को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

संकुल साधन सेवी बापी प्रधान, सभी शिक्षकगण, एसबीआई से बानी कर, पंचायत समिति सदस्य श्री राजू सिंह, मुखिया राज कुमार गौड़ , पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे। सभी बच्चों एवं शिक्षकों के बीच अल्पाहार वितरित किया गया। अलका कुमारी सहायक शिक्षिका द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। सब ने मिलकर बहुत ही भावभीनी एवं यादगार विदाई दी।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें