---Advertisement---

पालकोट: पंपापुर इंटर महाविद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन

On: February 11, 2025 11:07 AM
---Advertisement---

विजय बाबा

पालकोट (गुमला): पालकोट प्रखंड क्षेत्र के गरीब बच्चो का एक मात्र महाविद्यालय पंपापुर इंटर महाविद्यालय में इंटर द्वितीय वर्ष 2025 का फाइनल सत्र में एग्जाम देने वाले बच्चों को महाविद्यालय परिवार की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य महोदय के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुरु किया गया। साथ ही विद्यार्थियो का परीक्षा परिणाम अच्छा हो इस लिए अपना मंतव्य दिए और फिर शिक्षकों द्वारा भी सभी विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम अच्छा हो, इसके लिए सलाह दिया गया और फिर सभी को बच्चों को गुरु जनों के द्वारा आशीर्वाद दिया गया। इस अवसर पर प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसने लोगों का मन मोह लिया।

इस बीच प्राचार्य महोदय ने कहा कि सभी बच्चे परीक्षा के दौरान मन लगाकर पढ़ाई करें और परीक्षा दें। इन्होने बच्चों का हौसला बढाते हुए कहा कि पंपापुर महाविद्यालय का बच्चों ने हमेशा ही अच्छा परिणाम हासिल किया है और हमे उम्मीद है, की इस बार भी आप सभी अच्छा करेंगे। इसके बाद फिर प्रोफेसर चुन्नीलाल भगत सर के द्वारा भी बच्चों को बौद्धिक प्रदान किया गया। इस बीच बच्चों ने पर्यावरण की चिंता करते हुए महाविद्यालय में कुछ पौधे भी लगाए। ताकि आने वाले लोग भी इससे प्रेरणा ले सके और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग कर सकें।

आज के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मनोज कुमार जायसवाल, प्रोफेसर, चुन्नीलाल भगत, प्रोफेसर प्रभात साहु, प्रोफेसर, वी के मिश्रा, प्रोफेसर प्रियंका साहु, प्रोफ़ेसर स्नेहलता कुजूर, प्रोफेसर बिनीता नाग, प्रोफेसर रोशनी मिंज, प्रोफेसर ज्ञानमनी बड़ा, मनोज लकड़ा, चंदन साहु, प्रियांका कुमारी, जगबंधु राम, सपन कुमार, बाबूलाल साहु, प्रेमचंद साहु, एलेक्ससियूश कुजूर, प्रसाद गोप, रामवरण गोप, जयश्री कुमारी, भाग्यवती कुमारी, शान्ति देवी, सहित तीनो संकाय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now