महुआडांड़ (लातेहार): महुआडांड़ राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय चैनपुर में कार्यरत शिक्षिका सफियानी बेक सेवानिवृत्त होने पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनुपा मिंज ने उपहार भेंट कर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
विदाई समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक ने कहा कि आप लोगों के द्वारा दिया गया ।यह सम्मान मेरे लिए जीवन की अमूल्य निधि हैं जिसे मैं हमेशा संभाल के रखना चाहूंगी । वही इस अवसर पर गांव के साथ अन्य शिक्षक ने विदाई सह सम्मान समारोह में उपहार भेंट कर और शॉल ओढ़ाकर शिक्षक को विदाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।