लातेहार: संत जेवियर्स महाविद्यालय की उप प्राचार्य सिस्टर कैसलिन को दी गई विदाई
उन्होंने महाविद्यालय के प्रत्येक शैक्षणिक वा गैर शैक्षणिक क्रियाकलापों और गतिविधियों में एक मजबूत नेतृत्वकर्ता के रूप में अपनी भूमिका निभाई है। उनके नेतृत्व में कॉलेज विभिन्न पुरस्कार और उपाधियों को प्राप्त किया है । कॉलेज में आने वाली हर समस्याओं का और शिकायतों का उन्होंने बेहतरीन तरीके से समाधान किया इसके लिए हम सबों के याद में वो हमेशा जुड़ी हुई रहेंगी ।
- Advertisement -