लातेहार: संत जेवियर्स महाविद्यालय की उप प्राचार्य सिस्टर कैसलिन को दी गई विदाई

ख़बर को शेयर करें।

लातेहार: शनिवार (13 जुलाई) को संत जेवियर्स महाविद्यालय के सभागार में वनस्पति विज्ञान विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर, उप प्राचार्य और आइक्यूएसी संचालिका सिस्टर कैसलीन जूलियट को पूरे महाविद्यालय परिवार की ओर से सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। इस कार्यक्रम की शुरुआत असिस्टेंट प्रोफेसर शालिनी बाड़ा के वेलकम एड्रेस और महाविद्यालय के विद्यार्थियों के सुमधुर स्वरों में स्वागत गान के साथ हुआ।


तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. फादर एम. के. जोश , उप प्राचार्य डॉ. फादर समीर टोप्पो, असिस्टेंट प्रोफेसर्स फादर राजीप तिर्की, सिस्टर चंद्रोदय,रोज़ एलिस बारला, जफर इकबाल , तथा अन्य सभी प्रोफेसर्स और गैर शिक्षेत्तर कर्मचारी के द्वारा उन्हें बुके और शॉल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.फादर एम. के. जोश ने सिस्टर के सम्मान में कहा कि “सिस्टर की विशिष्ट प्रतिभा, असाधारण कार्यों और गुणवत्तापूर्ण योगदान की वज़ह से कॉलेज निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहा है। आज इनके विदाई के दिन ऐसा लग रहा है मानो जैसे एक युग की समाप्ति हो रही हो।”

उन्होंने आगे कहा कि “सिस्टर के कारण ही महाविद्यालय में वनस्पति विज्ञान विभाग की शुरुआत हुई है। सिस्टर कॉलेज के हर गतिविधियों में एक त्वरक, एक निर्देशकर्ता, एक मार्गदर्शक, मजबूत नेतृत्वकर्ता और साथ ही साथ एक प्रतिभाशाली प्रोफेसर की भूमिका निभाई है।”

उन्होंने यह भी जानकारी दिया कि ” इसके बाद सिस्टर संत एनेस जुनियर कॉलेज विशाखापत्तनम में प्राचार्य के पद पर नियुक्त होने जा रही हैं।”

नैंसी बाखला और पैत्रुष ने सिस्टर के प्रति अपने भावनात्मक अनुभव को भी साझा किया।

महाविद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया तथा साथ ही साथ विदाई गीत को भी प्रस्तुत किया गया।

असिस्टेंट प्रोफ़ेसर सुरभी सिन्हा तथा रोज एलिस बारला ने सिस्टर कैसलीन के कॉलेज के प्रति योगदान को चिह्नित करते हुए कहा- सिस्टर कैसलिन नैक मान्यता के प्रथम चक्र के अग्रणी सदस्य के रूप में अपनी असाधारण भूमिका निभाई है।


उन्होंने महाविद्यालय के प्रत्येक शैक्षणिक वा गैर शैक्षणिक  क्रियाकलापों और गतिविधियों में एक मजबूत नेतृत्वकर्ता के रूप में अपनी भूमिका निभाई है। उनके नेतृत्व में कॉलेज विभिन्न पुरस्कार और उपाधियों को प्राप्त किया है । कॉलेज में आने वाली हर समस्याओं का और शिकायतों का उन्होंने बेहतरीन तरीके से समाधान किया इसके लिए हम सबों के याद में वो हमेशा जुड़ी हुई रहेंगी ।

असिस्टेंट प्रोफेसर जेन मरियम ने कहा कि” सिस्टर कैसलीन के मूल्य और दृष्टिकोण के कारण कॉलेज के विभिन्न विभागों में विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि आपका अमूल्य  योगदान के लिए यही कहा जा सकता है कि आप महाविद्यालय को ऊंचाई की बुलंदी तक ले जाने वाली एक स्तंभ हैं।”

अंत में सिस्टर कैसलीन ने महाविद्यालय के प्रति अपने भावनात्मक दृष्टिकोण और अनुभव को साझा करते हुए कहा कि “मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूं कि मैं ऐसे महाविद्यालय का हिस्सा रही जहां इतने सहयोगी व मेहनती सहकर्मी हैं। जहां सभी प्रोफेसर्स और नॉन टीचिंग स्टाफ आपस में मिल जुलकर कॉलेज के लक्ष्य प्राप्ति में हमेशा अग्रसर रहते हैं।”

अंत में फादर डॉ. समीर टोप्पो ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया और इस कार्यक्रम की महत्वपूर्ण आयोजक कर्ता वनस्पति विज्ञान विभाग को तथा मंच संचालिका शालिनी बाड़ा को विशेष धन्यवाद दिया।

Video thumbnail
JSSC/CGL मामले में हिरासत में छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो कोतवाली थाना से रिहा, सुनिए क्या कहा..?
02:27
Video thumbnail
Garhwa : अंधविश्वास ने ले ली वृद्ध की जान,नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार..जेल
01:41
Video thumbnail
रिटायर्ड रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन ने मनाया पेंशनर्स डे, ऐसे! मेंबर्स बोले...!
06:26
Video thumbnail
श्री बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र में कूड़ा प्रबंधन में नहीं कर रहे सुधार, हर जगह कचरे का अंबार : शैलेश
02:30
Video thumbnail
मईया सम्मान की राशि नहीं देने के बजाय भैया पर लाठीजार्च कर रही सरकार,भाजपा ने "अनंत"पर कही बड़ी बात
03:46
Video thumbnail
पलामू सांसद बीडी राम ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान जनजातीय पर्यटन को बढ़ावा देने को सवाल पूछा
03:42
Video thumbnail
विधायक की कार्यशैली पर नजर रखे जनता, 5 वर्ष गढ़वा वासियों का बर्बाद ना करें विधायक सतेंद्रनाथ- धीरज
05:09
Video thumbnail
गिरफ्तारी के बाद चंद घंटों में ही Allu Arjun को हाई कोर्ट से मिली जमानत, देखें VIDEO
01:37
Video thumbnail
गढ़वा में विधायक सतेंद्रनाथ तिवारी फूंका का पुतला; बोले- मौत पर गंदी राजनीतिक रोटी सेंकना बंद करें।
08:06
Video thumbnail
Garhwa: पारिवारिक विवाद में ससुराल वालों ने की थी रीना गिरी की हत्या,एक महिला सहित चार गिरफ्तार
02:26
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles