सिल्ली :-विजयादशमी के शुभ अवसर पर सिल्ली मुरी आसपास के क्षेत्रों में महिलाओं ने सिंदूर खेला के साथ पारंपरिक रस्म निभाते हुए नम आंखों के साथ मां दुर्गा को विदाई देते हुए उनसे अखंड सौभाग्य का वर मांगा साथ ही सुख,शांति और सौभाग्य की कामना के साथ मां दुर्गा से निवेदन किया कि आप अगले साल ऐसे ही फिर आए और सभी पृथ्वी वासी को खुशहाली लाए। सिंदूर खेला के पश्चात महिलाओं ने बताया कि एक दूसरे को सिंदूर लगाकर मां दुर्गा से अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना करती है।वहीं दूसरी ओर कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने माता की प्रतिमा का विसर्जन भी किया। विसर्जन के दौरान काफी संख्या में महिलाएं,बच्चे एवं युवा शामिल रहे।इसी क्रम में लगाम पूजा समिति की ओर से रावण दहन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इधर विसर्जन को देखते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया गया।
सिंदूर खेला के साथ मां को दी गई विदाई

