मझिआंव (गढ़वा): नगर पंचायत कार्यालय सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत में लगभग चार वर्षों से कार्यरत पीएमसी विश्वनाथ कुमार वर्मा को विदाई दी गई। बताते चलें कि उनका स्थानांतरण विभागीय स्तर पर रामगढ़ किया गया है।
कार्यक्रम में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने वर्मा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान विकास कार्यों को गति देने और योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाई। उनके योगदान से नगर पंचायत को कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल हुई हैं।
समारोह में कर्मियों ने उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर नगर मिशन प्रबंधक जितेश कुमार, राकेश पाठक, निवर्तमान अध्यक्ष सुमित्रा देवी, स्वच्छता प्रभारी राकेश कुमार सिन्हा, अमित पाठक, कौशल ठाकुर, अनूप तिवारी, विकास सिंह समेत नगर पंचायत और ग्राम पंचायत से जुड़े अनेक पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि वर्मा की कार्यकुशलता को हमेशा याद किया जाएगा। वहीं भावुक माहौल में वर्मा ने सभी सहकर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें पदाधिकारी से लेकर कर्मियों तक का भरपूर सहयोग मिला। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी यह सहयोग और मार्गदर्शन बना रहेगा।
मझिआंव: नगर पंचायत कार्यालय में पीएमसी विश्वनाथ कुमार वर्मा को दी गई विदाई

