---Advertisement---

फरीदाबाद: पिता ने अपने चार बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान, पत्नी के चरित्र पर करता था शक

On: June 10, 2025 5:20 PM
---Advertisement---

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में मंगलवार की दोपहर एक व्यक्ति ने अपने 4 बच्चों के साथ ट्रेन के आग कूदकर सुसाइड कर लिया। पांचों की मौके पर ही मौत हो गई। सुसाइड से पहले उसने बच्चों को कोल्ड ड्रिंक और चिप्स भी दिलाए थे। ट्रेन आने पर बच्चों ने बचने की कोशिश भी की थी, लेकिन व्यक्ति ने उन्हें बांहों में जकड़ लिया था। इस घटना ने आसपास के लोगों को सदमे में डाल दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर जीआरपी पुलिस पहुंची और शवों को ट्रैक से हटाया। बाद में पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया।

मृतक व्यक्ति की पहचान मनोज महतो (45) के रूप में हुई, वह मूल रूप से बिहार के जिला लखीसराय, थाना बहरिया, गांव तारतरा का रहने वाला था। मनोज अपनी पत्नी प्रीति कुमारी व चारों बच्चों गोलू, कारू, छोटू और छोटका के साथ फरीदाबाद के बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी में किराये के मकान में रहकर मजदूरी करता था। मरने वाले चारों बच्चे लड़के हैं, जिनकी उम्र करीब 3 से 10 साल के बीच में है। इधर, मौत की सूचना के बाद गांव में परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। घर वालों का कहना है कि उसकी पत्नी परेशान करती थी, वहीं पत्नी के मायके वालों का कहना है कि वह पत्नी से मारपीट करता था।

पत्नी के चरित्र पर शक

घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि मनोज अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर उसपर शक करता था, जिस वजह से दोनों में अक्सर विवाद होते रहता था। आज सुबह में इसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। विवाद के बाद मनोज ने बच्चों को पार्क घुमाने के लिए बहाने घर से निकला और दोपहर के समय वह बच्चों के साथ दिल्ली की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रेन के सामने कूद गया

पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आत्महत्या के पीछे की वजह जानने के लिए परिवार से जुड़े लोगों और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है। इस हृदयविदारक घटना ने इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now