---Advertisement---

हजारीबाग: जंगली हाथी के हमले में किसान की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

On: January 8, 2026 6:31 PM
---Advertisement---

हजारीबाग: जिले के चुटियारो गांव में बीती रात जंगली हाथी के अचानक हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना रात करीब 11 बजे हुई, जब हाथी खेत में घुस आया और फसल को नुकसान पहुंचाने लगा।
मृतक की पहचान आदित्य राणा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, आदित्य राणा अपनी पत्नी शांति देवी के साथ खेत में ही प्लास्टिक का अस्थायी कूरहा बनाकर रह रहे थे ताकि फसल को जंगली जानवरों से बचाया जा सके।

घटना के समय आदित्य और उनकी पत्नी ने हाथी को भगाने का प्रयास किया। इसी दौरान हाथी उग्र हो गया और दंपति पर हमला कर दिया। हाथी ने आदित्य राणा को पटककर कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, शांति देवी गंभीर रूप से घायल होकर खेत में गिर गईं।

घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हाथी जंगल की ओर भाग चुका था। घायल महिला को तुरंत शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SBMCH) में भर्ती कराया गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में हाथी के घूमने की सूचना पहले भी मिल चुकी थी, लेकिन वन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने हाथी को सुरक्षित जंगल की ओर लौटाने और इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है।

मुफ्फसिल थाना पुलिस और वन विभाग की टीम घटना की जांच में जुटी है। मृतक आदित्य राणा का शव पोस्टमॉर्टम के लिए SBMCH भेज दिया गया है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से रात में सतर्क रहने और हाथी दिखाई देने पर तुरंत सूचना देने की अपील की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

युवा कांग्रेसियों में जोश फूंकने पहुंची यूथ कांग्रेस झारखंड प्रभारी नवनीत कौर,बोली पंजाब से..!

भाजपा नव नियुक्त जिला अध्यक्षों का प्रदेश कार्यालय में स्वागत समारोह आयोजित,आवश्यक दिशा निर्देश

तेनुघाट में बुद्धिजीवी विचार मंच का नववर्ष मिलन समारोह, मंत्री योगेंद्र प्रसाद तथा AISMJWA के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया हुए शामिल

गायत्री परिवार के तत्वाधान में डीएसएम स्कूल पर एक्सीलेंस काशीडीह में रक्तदान शिविर,205 यूनिट रक्त संग्रह

इंफोसिस साइंस फाउंडेशन ने उत्कृष्ट शोधकर्ताओं को इंफोसिस प्राइज़ 2025 से किया सम्मानित

सेवा ही लक्ष्य संस्था ने जुगसलाई गौरी शंकर रोड ईदगाह मैदान में 100 जरूरतमंद लोगों के बीच बांटा राशन कार्ड