---Advertisement---

गुडाबांदा प्रखण्ड सभागार में किसान ऋण मेला का आयोजन, 25 नए केसीसी आवेदन सृजित; 5 किसानों को मिला ऋण स्वीकृति पत्र

On: February 4, 2025 1:47 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: गुडाबांदा प्रखण्ड सभागार में प्रखण्ड स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक एवं किसान ऋण मेला आयोजित किया गया। एसडीओ घाटशिला श्री सुनील चन्द्र की अध्यक्षता में आहूत बैठक में वित्तीय समावेशन, सरकारी ऋण योजनाओं के क्रियान्वयन, ऋण वितरण की प्रगति और स्थानीय विकास में सहयोग सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।

अग्रणी जिला प्रबंधक ने कहा कि गुडाबांदा एक पिछड़ा प्रखंड है, जहां बैंकिंग सेवाओं की सुलभता बढ़ाने और किसानों को अधिक से अधिक ऋण सुविधा प्रदान करने की जरूरत है।

इस अवसर पर बीडीओ गुड़ाबांदा व प्रखंड के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। मौके पर किसानों को केसीसी ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया गया।

बैठक में 30-35 ग्रामीण शामिल हुए जिनमें से 5 किसानों को केसीसी ऋण स्वीकृति पत्र दिया गया, 25 नए आवेदन प्राप्त हुए तथा लंबित ऋण मामलों के शीघ्र निपटारे का निर्देश बैंक शाखा प्रबंधक श्री राजेश मार्डी को दिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now