ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली: सिल्ली मुरी आसपास क्षेत्रों में सोमवार को झमाझम हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली ‌वहीं किसानों के चेहरे पर खुशी आ गई अभी तक उन्हें अपनी फसल सूखने की चिंता सता रही थी लेकिन बारिश ने मानो उनके लिए संजीवनी का काम किया हो। किसानों का कहना है कि इस बारिश से उन्हें काफी राहत मिली है। क्षेत्र में मामूली सी बारिश होने के चलते किसानों की फसलें सूख जा रही थी। फसलों के सूखने से किसानों की चिंता बढ़ गई थी। उन्हें डर सता रहा था कि खेती में ज्यादा पूंजी लगा दी मगर बरसात न होने से उनकी मेहनत बेकार जा सकती है। किसानों की इन चिताओं के बीच सोमवार को सुबह मौसम ने करवट बदली देखते ही देखते झमाझम बरसात शुरू हो गई और सुखे खेतों में पानी भर गया।