---Advertisement---

फसल नुकसान पर झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, किसानों को मिलेगा मुआवजा

On: August 21, 2025 10:44 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड में भारी बारिश से प्रभावित किसानों के लिए राज्य सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने गुरुवार को कहा कि फसलों और मकानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से मुआवजा दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस साल धान की बुवाई राज्यभर में उत्साहजनक रही है, लेकिन पलामू संभाग सहित कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश से धान की फसल को गंभीर क्षति हुई है। वहीं, छोटानागपुर क्षेत्र में भी मामूली नुकसान दर्ज किया गया है।

किसानों से आवेदन की अपील

मंत्री ने प्रभावित किसानों से अपने-अपने अंचल अधिकारियों के पास आवेदन जमा करने की अपील की। उन्होंने आश्वस्त किया कि नुकसान झेलने वाले किसी भी किसान को सरकार की ओर से मदद जरूर मिलेगी।

यूरिया जमाखोरी पर सख्ती

इस मौके पर तिर्की ने यूरिया की जमाखोरी की शिकायतों पर सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि अच्छी बारिश की वजह से पूरे देश में यूरिया की खपत बढ़ी है और मांग भी तेज हुई है। इसी बीच कुछ विक्रेताओं द्वारा जमाखोरी की खबरें सामने आई हैं।

पलामू में चार उर्वरक विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। शुक्रवार को 200 थोक विक्रेताओं की बैठक बुलाई गई है। मंत्री ने चेतावनी दी कि निरीक्षण के दौरान जमाखोरी पाए जाने पर विक्रेताओं का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।

कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित ‘जनता दरबार’ कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने बताया कि किसानों के अलावा आम जनता की समस्याओं को भी सुना गया। ‘मईयां सम्मान योजना’ के तहत भुगतान में देरी, स्मार्ट मीटर लगाने के बाद बिलिंग से जुड़ी दिक्कतें जैसी समस्याएं सामने आईं। इनमें से कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now