Terrorist Farooq Ansari shot dead in Pakistan: जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कोटली लॉन्च पैड के कमांडर फारूक अंसारी की अज्ञात हमलावरों ने एलओसी (LOC) के समीप गोली मारकर हत्या कर दी। रिपोर्ट्स के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर फारूक अंसारी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। फारूक अंसारी की हत्या की खबर मिलते ही पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई ने इलाके को घेर लिया। वहीं उसके जनाजे में भी पाकिस्तानी सेना के बड़े अधिकारी शामिल हुए।
फारूक कोटली लॉन्च पैड का प्रमुख था, जो आतंकियों के लिए ट्रेनिंग का बड़ा ठिकाना माना जाता है। यहां से आतंकियों को ट्रेनिंग देकर भारत में घुसपैठ के लिए भेजा जाता था। दरअसल, बीते कुछ समय से भारत में कत्लेआम करने वाले कई पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए हैं। बीते साल ऐसे सात आतंकवादी सरगना मारे गए थे।