---Advertisement---

Fastag Annual Pass: फास्टैग को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, अब 3 हजार रूपए में साल भर कर सकेंगे टोल फ्री सफर

On: June 18, 2025 9:56 AM
---Advertisement---

Fastag Annual Pass: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) और सड़क परिवहन मंत्रालय ने FASTag को लेकर नया ऐलान किया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया कि अब फास्टैग (FASTag) का एनुअल पास मिलेगा। इस पास की कीमत 3,000 रुपये होगी। यह  15 अगस्त 2025 से एनुअल पास का नियम लागू होगा। यानी फास्टैग को एक बार 3000 रुपये के लिए रिचार्ज करवा लिया, तो सालभर टोल से छुट्टी मिल जाएगी। यह पास एक्टिवेट होने के बाद एक साल तक या 200 यात्राओं तक (जो भी पहले पूरा हो जाए) मान्य रहेगा।

FASTag का एनुअल पास खासतौर पर प्राइवेट, नॉन-कमर्शियल व्हीकल, जीप और वैन के लिए है। यूजर्स नेशनल हाइवे ऐप और NHAI और MoRTH के ऑफिशियल पोर्टल पर एक खास सेक्शन के जरिए अपने पास को एक्टिवेट और रिन्यू कर सकेंगे। यह नई योजना उन टोल प्लाजा की समस्या को दूर करेगी जो 60 किलोमीटर के दायरे में हैं। अब टोल का पेमेंट एक ही बार में किया जा सकेगा। अभी जो लोग किसी खास टोल प्लाजा से बार-बार गुजरते हैं, वे एड्रेस प्रूफ और जरूरी कागजात जमा करके मंथली पास बनवा सकते हैं। 

नए सिस्टम के लागू होने के बाद टोल टैक्स के लिए टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं होगी। सैटेलाइट ट्रैकिंग के जरिए टोल अपने आप ही कट हो जाएगा। सैटेलाइट के जरिए व्हीकल नंबर प्लेट की पहचान की जाएगी। ऑटोमेटिक ही टोल कट हो जाएगा। इस नए सिस्टम से मैनुअल टोल कलेक्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह पहल सरकार की उस कोशिश का हिस्सा है, जहां हर काम डिजिटल और आसान बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि, पहले सरकार ने 15 वर्षों के लिए 30,000 रूपए वाला पास लॉन्च किया था, लेकिन लोगो ने इसमें कुछ खास दिलचस्पी नहीं ली तो वह योजना अब बंद कर दी गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now