नई दिल्ली: देश में हाईवे यात्रियों के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने शुक्रवार को फास्टैग एनुअल पास की सुविधा आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी। 3,000 रुपये की कीमत वाला यह पास एक साल या अधिकतम 200 ट्रिप तक मान्य रहेगा। लॉन्च होते ही यात्रियों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला और शाम 7 बजे तक 1.4 लाख से अधिक लोगों ने इस पास को खरीदकर एक्टिवेट किया।
पहले दिन ही रिकॉर्ड ट्रांजैक्शन
लॉन्च के पहले दिन ही देशभर के करीब 1,150 टोल प्लाजा पर फास्टैग एनुअल पास यूजर्स ने लगभग 1.39 लाख ट्रांजैक्शन किए। राजमार्ग यात्रा ऐप पर किसी भी समय 20-25 हजार लोग एक साथ एक्टिव नजर आए। इस पास का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यूजर को टोल पर जीरो कटौती का SMS तुरंत मिलता है, यानी पास एक्टिव रहने पर टोल शुल्क नहीं लगेगा।
सुविधा और नियम
पॉइंट-आधारित टोल: हर क्रॉसिंग एक ट्रिप मानी जाएगी, राउंड ट्रिप में दो ट्रिप गिनी जाएंगी।
क्लोज्ड टोलिंग सिस्टम: एक एंट्री-एग्जिट जोड़ी को एक ट्रिप माना जाएगा।
पास की वैधता खत्म होने पर FASTag स्वतः सामान्य पे-पर-यूज मोड में लौट आएगा।
पास को फिर से ₹3,000 में रिन्यू कराया जा सकेगा।
यात्रियों की सहूलियत के लिए कदम
NHAI ने हर टोल प्लाजा पर अधिकारियों को तैनात किया है ताकि पास धारकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही, नेशनल हाईवे हेल्पलाइन 1033 को भी मजबूत किया गया है और इसमें 100 से अधिक नए एग्जीक्यूटिव जोड़े गए हैं ताकि शिकायतों का तुरंत निपटारा हो सके।
फास्टैग एनुअल पास के आने से लंबे समय तक हाईवे यात्रा करने वाले यूजर्स के लिए टोल भुगतान का झंझट खत्म हो गया है और उन्हें एक बार भुगतान के बाद सालभर बेफिक्र होकर यात्रा करने की सुविधा मिल रही है।
फास्टैग वार्षिक पास खरीदने का तरीका
प्लेटफॉर्म खोलें
मोबाइल से: Google Play Store या App Store पर जाकर Rajmargyatra (राजमार्गयात्रा) ऐप डाउनलोड करें।
कंप्यूटर से: NHAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
लॉगिन और वाहन विवरण
मोबाइल नंबर से OTP के जरिए लॉगिन करें।
अपनी गाड़ी और उससे जुड़े फास्टैग की जानकारी भरें।
पात्रता जांचें
सुनिश्चित करें कि आपका फास्टैग सही से इंस्टॉल, लिंक और एक्टिव है।
भुगतान करें
वार्षिक पास की फीस ₹3,000 ऑनलाइन पेमेंट गेटवे (UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) से जमा करें।
एक्टिवेशन
पेमेंट सफल होने के बाद पास अपने आप आपके फास्टैग से लिंक हो जाएगा।