हिंदुओं का फास्टिंग व्रत तीज और गणेश चतुर्थी शुरू फिर से एक बार बिजली व्यवस्था ध्वस्त,व्रत धारी उमस भरी गर्मी में त्रस्त
बता दें कि पिछले कई दिनों से यह व्यवस्था चल रही है लोग काम धाम खत्म कर निद्रा देवी के आगोश में जाने की तैयारी में लगे रहते हैं और बिजली गुल हो जाती है।
लोगों का कहना है कि झारखंड सरकार मंईयां सम्मान योजना के तहत 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को₹1000 प्रतिमाह देने का ऐलान कर दिया है लेकिन बिजली नदारत रहने से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है।
लोगों का कहना है की वैसे योजना का क्या फायदा जब बिजली बिल चुकाने के बावजूद बिजली ही ना मिले और लोग भरपूर नींद न मिलने से बीमार पड़े और तनाव ग्रस्त रहे। बच्चों की पढ़ाई बाधित हो और कल कारखाने कुटीर उद्योग का काम प्रभावित होने लगे तो उस ₹1000 से क्या होगा!
फिलहाल पावर गुल रहने से और उमस भरी गर्मी रहने से लोग परेशान हैं।
- Advertisement -