मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की मर्यादा और भरोसे को झकझोर कर रख दिया है। करीब पांच महीने पहले हुए एक ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने खुलासा किया है, जिसमें मृतक का कोई दुश्मन नहीं, बल्कि उसका अपना पिता ही हत्या की साजिश का सूत्रधार निकला।
यह सनसनीखेज घटना नाहरगढ़ थाना क्षेत्र की है। यहां 18 जुलाई 2025 को नाहरगढ़ भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष श्यामलाल धाकड़ का शव उसके ही मकान की ऊपरी मंजिल पर बने एक कमरे में मिला था। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या या संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का प्रतीत हुआ, लेकिन घटनास्थल से मिले कुछ अहम सुरागों ने पुलिस को हत्या की ओर इशारा किया।
जांच में सामने आई परिवार के भीतर की साजिश
पुलिस को शुरू से ही शक था कि इस हत्या में बाहरी लोगों के साथ-साथ परिवार का भी कोई सदस्य शामिल हो सकता है। लंबी और तकनीकी जांच के बाद जो सच सामने आया, वह हैरान कर देने वाला था।
जांच में खुलासा हुआ कि मृतक श्यामलाल धाकड़ के गांव की ही एक महिला से अवैध संबंध थे। इतना ही नहीं, वह अपनी पैतृक जमीन और संपत्ति महिला के नाम करने की तैयारी में था। इस बात को लेकर परिवार में लगातार विवाद होता रहता था। पिता दौलतराम धाकड़ और अन्य परिजनों ने उसे कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन श्यामलाल अपने फैसले पर अड़ा रहा।
संपत्ति बचाने के लिए रची हत्या की साजिश
रोज-रोज के पारिवारिक विवाद और पैतृक संपत्ति हाथ से निकल जाने के डर ने पिता को खौफनाक कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। पुलिस के अनुसार, दौलतराम धाकड़ ने अपने ही बेटे की हत्या की साजिश रच डाली।
इस साजिश को अंजाम देने के लिए गांव के ही तीन लोगों को शामिल किया गया। पिता ने 5 लाख रुपए में हत्या की सुपारी दी, जिसमें से 50 हजार रुपए एडवांस के तौर पर दिए गए थे। शेष रकम हत्या के बाद देने की बात तय हुई थी।
फिल्मी अंदाज में दिया गया वारदात को अंजाम
आरोपियों ने पूरी योजना के तहत श्यामलाल की हत्या की और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। हालांकि पुलिस की बारीकी से की गई जांच, कॉल डिटेल्स, लेन-देन और आपसी संपर्कों ने पूरी साजिश को बेनकाब कर दिया।
पिता समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
नाहरगढ़ थाना पुलिस ने इस अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए मृतक के पिता दौलतराम धाकड़ सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और हत्या में प्रयुक्त साक्ष्यों को भी जब्त किया गया है।
इलाके में दहशत और आक्रोश
भाजपा के युवा नेता की इस तरह निर्मम हत्या और उसमें पिता की संलिप्तता सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे कि संपत्ति और पारिवारिक विवाद किसी पिता को इतना निर्दयी बना सकता है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही चार्जशीट दाखिल किए जाने की तैयारी है।
पिता ने सुपारी देकर कराई बेटे की हत्या, 5 महीने बाद खुला राज












