---Advertisement---

सिमडेगा: करंट लगने से ससुर-बहू की मौत, एक की हालत गंभीर

On: August 3, 2025 9:05 AM
---Advertisement---

सिमडेगा:  जिले के बानो प्रखंड के कर्राडमाईर गांव में करंट लगने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को जब्त किया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

कर्राडमाईर गांव में पंखा मरम्मत के दौरान अल्फोस होबो और उनकी बहू कुमुदिनी डुंगडुंग बिजली की चपेट में आकर घायल हो गए। उन्हें बचाने आए दिलीप कंडुलना भी करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों और बिजली कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। सांसद प्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्य और कांग्रेस नेताओं को भी जानकारी दी गई। 108 एम्बुलेंस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष, कांग्रेस महासचिव, बिजली कर्मियों व ग्रामीणों की मदद से तीनों को बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां डॉक्टर ने अल्फोस होबो और उनकी बहू कुमुदिनी डुंगडुंग को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल दिलीप कंडुलना का इलाज चल रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें