---Advertisement---

कुएं में पानी भरने के दौरान गिरी बच्ची, बेटी को बचाने की खातिर पिता ने गवां दी अपनी जान…

On: July 29, 2023 9:15 AM
---Advertisement---

गुमला :- जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया है जहां बच्ची के कुंए में गिर जाने पर उसे बचाने के चक्कर में पिता ने भी छलांग लगा दी, जिससे पिता की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के सिसई रोड का है। बताया जा रहा है कि 14 वर्षीय शेजल कुमारी कुएं में पानी भरने के दौरान गिर गई। बेटी को बचाने के लिए 48 वर्षीय पिता मंदीप तिर्की ने कुंए में छलांग लगा दी, जिससे मंदीप तिर्की ने बच्ची को तो बचा लिया गया, लेकिन कुंए से निकलने के दौरान मंदीप के सिर पर एक पत्थर जा गिरा, जिससे वह दोबारा नीचे गिर गया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। आनन-फानन में बाप-बेटी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मंदीप को मृत घोषित कर दिया जबकि शेजल को आईसीयू में भर्ती किया गया, लेकिन वह अब खतरे से बाहर है।

जानकारी के मुताबिक मंदीप गुमला बस स्टैंड में एजेंट का काम किया करता था। वह घर का इकलौता कमाने वाला था। वहीं, मंदीप की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now