जयंती पर याद किए गए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व पीएम लाल लाल बहादुर शास्त्री,पूर्व मंत्री रामचंद ने उनके आदेश और सिद्धांतों को अपनाने का दिलाया संकल्प

On: October 2, 2023 8:52 AM

---Advertisement---
शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– भारतीय स्वाधीनता आंदोलन को नई दिशा और गति देने वाले महापुरुष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की (154वीं) और जय जवान जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की (119वीं) जयंती के अवसर पर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी के चचेरिया स्थित आवासीय कार्यालय पर जयंती समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने दोनों महापुरुषों के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। नेताओं ने दोनों महापुरुषों के योगदान को याद कर उनके बताएं मार्ग पर चलने और आदेशों का अपनाने का संकल्प लिया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी ने कहा कि आज का दिन राष्ट्रपिता के आदेश और सिद्धांतों पर उनके सब विचारों को अपनाने का दिन है। उन्होंने देश को आजाद करने के लिए उनके जीवन संघर्ष पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की महात्मा गांधी या मोहनदास कर्मचंद गांधी ने एक अहिसक प्रतिरोध अपनाया और अत्यधिक धैर्य के साथ औपनिवेशिक ब्रिटिश शासन के खिलाफ भारत के स्वतंत्रता संग्राम में सबसे आगे रहे तथा देश को आजादी दिलाई।
वक्ताओं ने कहा की महात्मा गांधी ने तमाम उम्र सिर्फ देश के विकास के बारे में सोचा। इसलिए उन्होंने अपने पूरे जीवन में कभी भी कोई राजनीति पद नहीं लिया।
वही वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए कहा कि उनके ही कुशल नेतृत्व में भारत में 1965 के युद्ध में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी और लाल बहादुर शास्त्री ने प्रधानमंत्री होते हुए जय जवान जय किसान का नारा देकर राष्ट्र को संकट की घड़ी में स्वाभिमान और एकजुटता के साथ मजबूती से खड़े होने का रास्ता दिखाया था। उन्होंने देश की एकता और अखंडता को मजबूती दी। वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार महात्मा गांधी के सत्याग्रह, ग्राम स्वराज, छुआछूत को समाप्त करने, नशा मुक्ति व महिला सशक्तिकरण से संबंधित विचारों को धरातल पर उतार रही है।
मौके पर अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व चेयरमैन शिवधारी राम, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय,मथुरा पासवान,सीताराम जयसवाल,बसंत जयसवाल,मुकेश चौबे, सुनील प्रसाद,मुन्ना प्रसाद,सुनील चंद्रवंशी,सलीम अंसारी,सोबरती खान सहित अन्य लोग मौजूद थे।