आगरा:- मोहब्बत के प्रतीक ताजमहल परिसर में एक बेटे ने अपने पिता को हार्ट अटैक पड़ने पर CPR देकर उनकी जान बचा ली। इंडियन नेवी में तैनात बेटे ने CPR की जानकारी का उपयोग करते हुए अपने पिता को प्राथमिक चिकित्सा देकर उनकी जान बचा ली, जिसकी तारीफ उनके पिता का इलाज कर रहे डॉक्टर ही नहीं बल्कि अब पूरी दुनिया कर रही है। ताजमहल परिसर में CPR के जरिये पिता की जान बचाते बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया।
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) November 15, 2023
उन्हें होश में आने के बाद ताजमहल सुरक्षा में तैनात QRT टीम और CISF के जवानों की मदद से एंबुलेंस में बैठाया। इसके बाद वह उन्हें लेकर मिलिट्री अस्पताल चले गए, जहां राजू को डॉक्टरों ने आगे का इलाज शुरू किया। डॉक्टरों का कहना है कि यदि राजू को समय पर CPR नहीं मिला होता तो उनकी जान निश्चित तौर पर चली जाती।