---Advertisement---

चतरा: सड़क न होने से नहीं पहुंची एंबुलेंस, बेटे के शव को कंधों पर ढोने को मजबूर हुआ पिता

On: August 3, 2025 9:22 PM
---Advertisement---

चतरा: सड़क नहीं होने के कारण चतरा जिले के प्रतापपुर प्रखंड के कुब्बा गांव निवासी भोला गंझू को अपने 8 साल के बेटे अजय कुमार का शव कंधे पर उठाकर मीलों पैदल चलना पड़ा, ताकि एंबुलेंस तक पहुंच सकें। यह दिल दहला देने वाली घटना सिस्टम की गंभीर खामियों को उजागर करती है। कुब्बा गांव घने जंगलों और दुर्गम पहाड़ियों के बीच बसा है, जहां आदिम जनजातियों जैसे बिरहोर, गंझू और भोक्ता समुदाय के लोग रहते हैं। इस गांव तक सड़क नहीं होने के कारण आपात स्थिति में एम्बुलेंस या अन्य वाहन नहीं पहुंच पाते।

बीते गुरुवार को झारखंड के एक गांव में 8 वर्षीय अजय कुमार की तालाब में डूबने से मौत हो गई। गांव में सड़क न होने के कारण एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई और योगीयारा मुख्य मार्ग पर ही रुक गई। मजबूरी में पिता भोला गंझू को बेटे का शव कंधे पर उठाकर कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। यह घटना न केवल हृदयविदारक थी, बल्कि राज्य की ग्रामीण स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे की गंभीर स्थिति को उजागर करती है।

इस घटना के बाद प्रशासन ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया और सरकार ने पीड़ित परिवार को सहायता राशि देने का आश्वासन दिया है। हालांकि, यह मुआवजा उस पीड़ा को नहीं मिटा सकता जो एक पिता ने अपने बेटे का शव कंधे पर उठाकर झेली।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now