---Advertisement---

पलामू: कुएं से लोटा निकालने के दौरान दम घुटने से बाप-बेटे की मौत

On: June 16, 2025 8:30 AM
---Advertisement---

पलामू: हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत सहियारा गांव में एक दर्दनाक घटना में बाप-बेटे की जान चली गई‌। सोमवार की सुबह कुएं से लोटा निकालने के क्रम में दम घुटने से दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों में 65 वर्षीय जगत रजवार और 32 वर्षीय बेटा मुन्ना रजवार शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, कुएं में लोटा गिर गया था। जिसे निकालने के लिए पहले बेटा अंदर गया। जब उसका दम घुटने लगा तो पिता उसे बचाने के लिए कुएं में उतर गये और दोनों की दम घुटने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद दोनों के शवों को पुलिस एवं ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। इस दौरान दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अस्पताल भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक कुएं में पानी नहीं था लेकिन कुआं काफी संकरा था जिसकी वजह से बाप-बेटे की दम घुटने से मौत हो गई। इधर घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now