---Advertisement---

बोकारो: जंगल से युवती का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

On: January 28, 2025 10:27 AM
---Advertisement---

बोकारो: गोमिया प्रखंड स्थित ललपनिया थाना क्षेत्र में लुगू पहाड़ पर सोमवार को लड़की का शव बरामद किया गया। लुगुबुरु प्रवेश द्वार से होकर ऊपर चढ़ाई पर रास्ते से अंदर जंगल में शव पड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर ललपनिया व साथ में महुआटांड़ थाना की पुलिस ने शव उठवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को BGH बोकारो के मोर्चरी में रखा गया है।

शुरुआती जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि युवती की हत्या दो-तीन दिन पहले की गई है। लड़की ने टी शर्ट व जिंस पहना हुआ था। चेहरा इस कदर कुचला हुआ था कि पहचान करना आसान नहीं है। पत्थर भी सामने पड़ा था। घटनास्थल से पुलिस ने दो मोबाइल फोन, चार्जर, लेडीज पर्स, शराब की खाली बोतल और गिलास बरामद किया। इन चीजों के आधार पर दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और घटनास्थल से बरामद वस्तुओं के आधार पर सुराग जुटाने की कोशिश हो रही है। युवती की पहचान और हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now