ख़बर को शेयर करें।



झारखंड वार्ता

विशुनपुरा (गढ़वा)। विशुनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सारांग गांव की रहने वाली 34 वर्षीय महिला रेखा देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई दर्दनाक मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। मंगलवार की सुबह गांव के समीप केवाल बांध के पास नग्न अवस्था में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव की स्थिति देखकर दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।

मृतका की पहचान सारांग निवासी रेखा देवी, पति राकेश चंद्रवंशी के रूप में की गई है। रेखा देवी अपने पीछे तीन मासूम बच्चों—13 वर्षीय गुंजा, 5 वर्षीय दुर्गेश और 4 वर्षीय आयुष—को छोड़ गई हैं।

रेखा देवी के पति ने बताया कि रविवार की रात वह लगभग 11 बजे तक घर पर थीं और रोज की तरह डोरी बीनने के लिए बाहर गई थीं, लेकिन फिर लौटकर नहीं आईं। परिजनों ने रात भर खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे ग्रामीणों ने गांव से करीब 400 मीटर दूर महिला का निर्वस्त्र शव देखा। सूचना पर विशुनपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा।

शव की हालत बेहद भयावह थी—आंख फूटी हुई थी, मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था और प्राइवेट पार्ट पर गहरे चोट के निशान थे। इससे रेप और हत्या की आशंका गहराती जा रही है।

इस मामले में मृतका के पति राकेश चंद्रवंशी और भाई विकास चंद्रवंशी ने गांव के ही रामनारायण साव उर्फ भागु साव पिता भिखु साव और जतपुरा निवासी शीतलाल रवि पिता सुरेश राम के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। परिजनों का आरोप है कि भागु साव पूर्व में रेखा देवी से फोन पर बात करने की कोशिश करता था और मना करने पर धमकियां देता था।

इधर थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्य और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।