---Advertisement---

बोकारो में बैखौफ अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान पर चलाई गोली, बाल बाल बचा मालिक, जांच में जुटी पुलिस

On: June 12, 2024 1:42 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

बोकारो: जिले के बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो में एक आभूषण दुकान पर गोली चलाई गई. घटना मेघदूत मार्केट के ज्ञान ज्वेलर्स में हुई. बाइक सवार अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. गोली ज्ञान ज्वेलर्स के सामने लगे शीशे में लगी. घटना के बाद बाइक सवार दोनों अपराधी फायरिंग करते हुए फुसरो से बैंक मोड़ की ओर भाग निकले. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बेरमो इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि हमें घटना की जानकारी मिली है. अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की सूचना मिलने के बाद हम इलाके की घेराबंदी कर रहे हैं. पुलिस इस दिशा में काम कर रही है. जांच के बाद आगे की जानकारी दी जाएगी.

बता दें कि इस तरह की यह दूसरी घटना है. 17 मई को फुसरो में मोती अलंकार ज्वेलर्स में भी अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग की थी, जिसमें दुकान के अंदर बैठे दुकान मालिक बाल-बाल बच गए थे, इस बात से युवा व्यापारी संघ आक्रोशित हो गया था और सड़क जाम कर दिया था तथा बाजार की सभी दुकानें बंद करा दी थी.

17 मई को हुई घटना के बाद मौके पर पहुंचे बेरमो डीएसपी वशिष्ठ नारायण सिंह ने दुकानदारों को आश्वासन दिया था कि 48 घंटे के अंदर पुलिस अपराधियों तक पहुंच जाएगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस आश्वासन के बाद दुकानदारों ने सड़क जाम हटाया और अपनी दुकानें फिर से खोली थी.

एक महीने में यह दूसरी बार है जब अपराधियों ने किसी ज्वेलरी दुकान पर फायरिंग कर लोगों में भय फैलाने और डराने की कोशिश की है. ज्ञात हो कि फायरिंग की घटना को धनबाद के प्रिंस खान के लोगों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है. इसकी पुष्टि पुलिस ने की है. आज सुबह दुकान खुलते ही अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया जिससे आक्रोशित दुकानदारों ने एकत्रित होकर सड़क जाम कर दिया.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now