---Advertisement---

महिला साइको किलर गिरफ्तार: सुंदर बच्चों से करती थी नफरत, अपने बेटे समेत 4 बच्चों को उतारा मौत के घाट

On: December 4, 2025 10:31 AM
---Advertisement---

पानीपत: हरियाणा के पानीपत ज़िले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने आम लोगों से लेकर पुलिस तक को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है जिस पर अपने ही परिवार और रिश्तेदारों के चार मासूम बच्चों की हत्या करने का गंभीर आरोप है। चौंकाने वाली बात यह है कि इन चार बच्चों में उसका अपना सगा बेटा भी शामिल है।

सुंदर बच्चों से नफरत बन गई हत्या की वजह

पुलिस पूछताछ में जो तथ्य सामने आए, वे और भी भयावह हैं। आरोपी महिला (32 साल की पूनम) ने कबूल किया कि उसे सुंदर दिखने वाले बच्चों से जलन होती थी। पुलिस के मुताबिक, वह जब भी किसी मासूम को खूबसूरत समझती, उसके मन में नफरत पैदा हो जाती और वह उसे मारने की योजना बना लेती।

हत्या का तरीका भी बेहद निर्मम था, वह किसी हथियार का इस्तेमाल नहीं करती थी, बल्कि बच्चों को टब, बाथरूम के हौद या पानी से भरे छोटे बर्तनों में डुबोकर उनकी जान ले लेती थी। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि कमरे में अकेले मिलते ही वह बच्चों को पानी में डुबो देती थी और उसके बाद खुद को राहत महसूस करती थी।

ताजा घटना पानीपत के नौल्था गांव की है, जहां एक शादी समारोह के दौरान 6 साल की बच्ची विधि का शव टब में डूबा हुआ मिला था। शुरुआती जांच में मामला संदेहास्पद लगा, जिसके बाद पुलिस ने शादी में मौजूद सभी मेहमानों से पूछताछ शुरू की।

जब पूछताछ आरोपी महिला तक पहुंची, तो उसका घबराया हुआ व्यवहार पुलिस की शंकाओं को और बढ़ा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने इस हत्या के साथ-साथ तीन और बच्चों को मौत के घाट उतारने की बात भी स्वीकार कर ली।

चार वर्ष, चार हत्याएं

पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला ने अलग-अलग वर्षों में चार बच्चों की जान ली:

पहली हत्या: 2023, सोनीपत के बोहड़ गांव में उसने अपनी ननद की छोटी बेटी को पानी में डुबोकर मार दिया था।

दूसरी हत्या: 2023 में ही अपने ही बेटे की जान पानी में डुबोकर ली।

तीसरी हत्या: 2025, मायके में अपनी भतीजी को इसी तरीके से मौत के घाट उतारा।

चौथी हत्या: 1 दिसंबर 2025, पानीपत शादी समारोह में जेठानी की बेटी विधि को मार दिया।

दूसरी तरफ, सोनीपत में उससे ससुराल वालों ने जो कहानी बताई वो कुछ अलग है। उन्होंने बताया कि पूनम खुद में एक युवक की आत्मा अंदर होने की बात करती थी। वह अकसर खुद में आत्मा आने का हवाला देकर आवाज बदलकर कहती थी- मैंने 3 बच्चों को मार दिया है। आरोपी महिला का उत्तर प्रदेश में कैराना के एक तांत्रिक के साथ भी लिंक सामने आया है।


पुलिस कर रही है गहन जांच

स्थानीय पुलिस इस पूरे मामले को एक अत्यंत गंभीर सीरियल किलिंग केस के रूप में देख रही है। आरोपित महिला को हिरासत में लेकर विस्तृत जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या वह मानसिक रूप से अस्थिर थी या इन वारदातों के पीछे कोई अन्य कारण भी छिपे हैं।

यह मामला पूरे क्षेत्र में भय और सदमे का माहौल बनाए हुए है, क्योंकि आरोपी का पूरा निशाना उसी के परिवार के मासूम बच्चे थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now