---Advertisement---

धनबाद: ट्रेलर और पानी टैंकर में भीषण टक्कर, एक की मौत, 2 घायल

On: March 17, 2025 11:39 AM
---Advertisement---

धनबाद: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जोड़ापीपर एनएच 19 पर सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ। गुजरात से चितरंजन जा रहे रेलवे सामान से लदे ट्रेलर की पानी टैंकर से टक्कर हो गई। हादसे में पानी टैंकर के कर्मी और मदयडीह निवासी सुभाष साव की मौके पर ही मौत हो गई। टैंकर के दूसरे कर्मी दीपक कुमार और ट्रेलर चालक बिनोद यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के संबंध में बरवाअड्डा थाना के एसआई विनोद राम ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों घायलों को धनबाद के एसएनएमएमसीएच लाया गया। जहां डॉक्टरों ने सुभाष को मृत घोषित कर दिया। जबकि दीपक और बिनोद की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now