सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गोलापल्ली थाना क्षेत्र से इस वक्त एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है। बताया जा रहा है कि सुबह से ही रुक-रुक कर फायरिंग की आवाजें इलाके में सुनाई दे रही हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, अब तक तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, वहीं मौके से हथियार भी मिलने की सूचना है। इससे यह स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हालांकि, ऑपरेशन अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है और जवानों ने इलाके में मोर्चा संभाल रखा है।
खुफिया सूचना के आधार पर शुरू हुआ था ऑपरेशन
जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों को गोलापल्ली थाना क्षेत्र के जंगल और पहाड़ी इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद DRG की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों को घेर लिया।
जंगलों में सघन तलाशी अभियान
मुठभेड़ के बाद आसपास के जंगलों और दुर्गम पहाड़ी इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि कुछ नक्सली घायल अवस्था में जंगलों की ओर भागने में सफल रहे हो सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके के लिए रवाना किया गया है और पूरे इलाके को घेराबंदी में ले लिया गया है।
स्थिति नियंत्रण में, आधिकारिक बयान का इंतजार
फिलहाल गोलापल्ली थाना क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस और सुरक्षा बलों की ओर से मुठभेड़ को लेकर विस्तृत आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।
ऑपरेशन के पूरी तरह समाप्त होने के बाद ही मारे गए माओवादियों की पहचान, उनके संगठन से जुड़े होने की जानकारी और बरामद हथियारों का पूरा विवरण सार्वजनिक किया जाएगा।
सुकमा में DRG और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर; इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी













