---Advertisement---

लातेहार: नक्सली और सुरक्षा बलों के बीच भीषण मुठभेड़, हथियार छोड़ भागे नक्सली

On: November 27, 2024 3:54 PM
---Advertisement---

लातेहार: मनिका थाना क्षेत्र के सिकित-बंदुआ के बीच बीती रात पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ की खबर है। इस मुठभेड़ में अपने को कमजोर पाता देख नक्सली जंगल और अंधेरा का फायदा उठाकर बच निकलने में सफल रहे। मौके वारदात से पुलिस ने कुछ हथियार बरामद किए हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि मनिका और हेरहंज थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित सिकित-बंदुआ गांव के बीच जंगली इलाके में कुछ उग्रवादी डेरा जमाए हुए हैं और किसी हिंसक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर उग्रवादियों के खिलाफ छापेमारी की गई.

इधर, जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची उग्रवादियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग शुरू कर दी. खुद को कमजोर पड़ता देख उग्रवादी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग निकले.इस बीच, जब पुलिस ने उग्रवादियों के खिलाफ घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन चलाया तो वहां कुछ हथियार मिलने की भी सूचना है. बताया जाता है कि उग्रवादी अपने हथियार छोड़कर भाग गए. पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी कर रही है. संभावना जताई जा रही है कि पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now