रूस में बारूद कारखाने में हुआ भीषण स्फोट… 4 लोगों ने गंवाई जान, दर्जनभर घायल।

Estimated read time 1 min read
Spread the love

दिल्ली :- रूस में एक बारूद कारखाने में मंगलवार को हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मॉस्को के दक्षिण-पूर्व ताम्बोव क्षेत्र में स्थित बारूद कारखाने की तरफ से विस्फोट के संबंध में एक बयान जारी किया गया। जिसमें कहा कि कारखाने में कर्मचारी काम कर रहे थे। उसी दौरान यह विस्फोट हुआ। ताम्बोव बारूद कारखाने ने रूसी समाचार एजेंसियों द्वारा दिए गए एक बयान में कहा, घटना में चार की मौत हो गई, जबकि बारह लोग घायल हो गए।

मरने वालों में ज्यादातर ठेकेदार के कर्मचारी हैं। आतंकवादी हमले से किया इनकार ताम्बोव के गवर्नर मैक्सिम येगोरोव ने आतंकवादी हमले से इनकार किया। बड़े अपराधों की जांच करने वाली जांच समिति ने कहा कि उसने सुरक्षा नियमों के उल्लंघन की जांच शुरू की है। चूंकि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फरवरी 2022 में यूक्रेन में सेना भेजी थी, मास्को हाई अलर्ट पर रहा है, और रूसी क्षेत्र के अंदर गहरे प्रतिष्ठानों पर कई ड्रोन हमले हुए हैं।