गढ़वा में पटाखा दुकान में भीषण आग: पांच की दर्दनाक मौत, CM हेमंत सोरेन बोले— गहरा दुखदायी हादसा
गढ़वा :– जिले के रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना बाजार स्थित एक पटाखा दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे चार मासूम बच्चों समेत पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस हादसे की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
इस घटना पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरा दुख जताते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की। उन्होंने शोकाकुल परिवारों को इस कठिन घड़ी में धैर्य प्रदान करने की कामना की। जिला प्रशासन ने भी मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और घटना के कारणों की गहन पड़ताल की जा रही है।
- Advertisement -