---Advertisement---

लातेहार: बालिका आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में लगी भीषण आग, बाल-बाल बची 200 छात्राओं की जान

On: August 18, 2025 11:03 AM
---Advertisement---

लातेहार: जिले के बरियातू प्रखंड स्थित बालिका आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में सोमवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में छात्रावास का हॉल नंबर 5 पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग इतनी भयानक थी कि उस कमरे में रखे सभी बेड और सामान खाक हो गए। गनीमत रही कि घटना के समय हॉस्टल की करीब 200 छात्राएं सुबह की पीटी के लिए मैदान में बाहर थीं, जिसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया।


घटना कैसे घटी

सोमवार सुबह जैसे ही छात्राएं पीटी करने के लिए बाहर निकलीं, उसी दौरान हॉस्टल के हॉल नंबर 5 से धुआं निकलता देखा गया। कुछ ही देर में वहां आग की लपटें उठने लगीं। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे कमरे के बेड और सामान चंद मिनटों में जलकर राख हो गए। आसपास के स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक सब कुछ नष्ट हो चुका था।

शिक्षा पदाधिकारी ने जताई चिंता

घटना की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार तुरंत मौके के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। उन्होंने राहत की सांस लेते हुए कहा कि इस हादसे में किसी भी छात्रा को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

जर्जर भवन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

बताया जा रहा है कि यह आवासीय विद्यालय सरकारी भवन की जर्जर स्थिति में चल रहा है। नया भवन पिछले 5 वर्षों से निर्माणाधीन है और अब तक पूरा नहीं हो पाया है। वर्तमान हॉस्टल में छात्राओं की संख्या ज्यादा होने से जगह की भारी कमी है। साथ ही, बिजली की तारें और अन्य उपकरण भी पुराने हो चुके हैं। इन्हीं खामियों के चलते इस तरह की बड़ी घटना घटी।

छात्राओं की दहशत और राहत

हादसे के बाद छात्राओं ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि वे सभी समय रहते हॉस्टल से बाहर निकल आई थीं। अगर यह घटना एक घंटा पहले होती, जब सभी छात्राएं हॉस्टल के अंदर थीं, तो काफी बड़ा नुकसान हो सकता था।

प्रशासन ने दिए जांच के निर्देश

फिलहाल शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि छात्राओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी और निर्माणाधीन नए भवन का काम जल्द पूरा कराने पर जोर दिया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now