बगदाद: इराक के एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगने से 50 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा पूर्वी इराक के अल-कुट के एक सुपरमार्केट में हुआ है। हालांकि, आग लगने का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं है। हादसे से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म काफी वायरल हो रहा है, जिसमें पांच मंजिला इमारत आग की लपटों में घिरी दिखाई दे रही है, जबकि दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
#Watch | Fifty people were killed in a massive fire in a hypermarket in al-Kut city in eastern Iraq, the state news agency (INA) reported on Thursday, citing the province's governor.
Videos circulating on social media showed flames engulfing a five-storey building in al-Kut… pic.twitter.com/MyVeLopvFK
वासित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मियाही ने एक समाचार एजेंसी को बताया, “एक बड़े शॉपिंग सेंटर में लगी इस आग में मरने वाले पीड़ितों की संख्या लगभग 50 हो गई है। हालांकि, आग लगने का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन आईएनए के अनुसार, गवर्नर ने कहा कि जांच के प्रारंभिक निष्कर्ष 48 घंटों के भीतर जारी किए जाएंगे।