---Advertisement---

सूरत के शिव शक्ति कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग, 800 से ज्यादा दुकानें कराई गईं बंद

On: February 27, 2025 7:28 AM
---Advertisement---

सूरत: गुजरात के सूरत स्थित शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में बुधवार शाम अचानक आग लग गई, जिससे बाजार में हड़कंप मच गया। आग लगने के बाद मौके पर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जल्द ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को घेरने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम तक आग पर काबू पा लिया गया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी थी। फिलहाल आग से हुए नुकसान का आंकलन जारी है। इस टेक्सटाइल मार्केट में 800 से ज्यादा दुकानें हैं, जिन्हें एहतियातन बंद कर दिया गया है। आग की चपेट में आने की आशंका को देखते हुए आसपास की अन्य दुकानों को भी बंद कराया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now