---Advertisement---

गढ़वा: शॉर्ट सर्किट से खपरैल मकान में लगी भीषण आग; मोटरसाइकिल, खाने पीने की सामग्री और कपड़ा जलकर राख

On: February 22, 2025 1:30 PM
---Advertisement---

गढ़वा: जिले के बरडीहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मझिगवां गांव निवासी विसनाथ रजवार पिता विलास रजवार के खपरैल घर में बिजली शॉर्ट सर्किट लगने से भीषण आग लग गईं। जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि घर पर कोई नहीं था बिजली शॉर्ट सर्किट लगने से घर में आग पकड़ लिया। इसके बाद धुआं देख ग्रामीणों ने शोरगुल करने लगे और पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। जहां पर खपरैल मकान में मोटरसाइकिल, खाने पीने की सामग्री सहित कपड़ा जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा है। बिकिनी देवी ने बताया कि मेरा घर जलकर राख हो गया। जिससे लाखों रुपए की नुकसान पहुंचा है। पीड़ित परिवार ने रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। उन्होंने मदद के लिए जनता प्रतिनिधि से गुहार लगाई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें