---Advertisement---

ऑस्ट्रिया के स्कूल में भीषण गोलीबारी, 11 लोगों की मौत, 28 घायल; संदिग्ध हमलावर छात्र की बाथरूम में मिली लाश

On: June 10, 2025 11:04 AM
---Advertisement---

SCHOOL SHOOTING IN GRAZ: ऑस्ट्रिया के ग्राज शहर में मंगलवार को एक स्कूल में हुई गोलीबारी में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है और 28 के घायल होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक हमलावर ने कई लोगों के सिर में गोली मारी है और कम से कम 4 की हालत बेहद गंभीर है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शूटर ने दो कक्षाओं में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें ये मौतें हुई हैं। गोलीबारी का शिकार होने वालों में छात्र, टीचर और दूसरे लोग भी शामिल हैं।

ये घटना सुबह करीब 10 बजे की है। बोर्ग ड्रेयर्सचुटजेनगैस (BORG Dreierschützengasse) हाई स्कूल के अंदर से फायरिंग की आवाजें सुनी गई थी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को स्कूल से दूर रहने के लिए कहा और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस वारदात को अंजाम देने वाले संदिग्ध हमलावर के भी मारे जाने की खबर है। संदिग्ध हमलावर शायद उसी स्कूल का छात्र था और उसने खुद को गोली मारकर जान ले ली। स्कूल के बाथरूम उसकी लाश मिलने की सूचना है। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और लोगों से शांत रहने व अफवाहों से बचने की अपील की है। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें मेडिकल सहायता दी जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now