मुंबई: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में अब कुछ ही घंटे शेष हैं। रविवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने होंगे, लेकिन फाइनल से पहले टिकटों को लेकर भारी अफरा-तफरी देखने को मिल रही है। शनिवार को स्टेडियम के टिकट काउंटर के बाहर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें दिखीं। कई फैंस तो 36 घंटे से भी अधिक समय से लाइन में खड़े टिकट का इंतजार करते नजर आए।
फैंस की परेशानी इसलिए भी बढ़ गई क्योंकि आयोजकों ने ऑफलाइन टिकट बिक्री के समय को लेकर कोई स्पष्ट सूचना नहीं दी थी। वहीं, ऑनलाइन टिकट बिक्री भी शुरू होने में देर लगी। BookMyShow पर टिकट सेल खुलते ही कुछ ही मिनटों में सारे टिकट खत्म हो गए और पेज पर ‘सोल्ड आउट’ का संदेश दिखाई देने लगा।
टिकटों की भारी मांग का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जहां टूर्नामेंट की टिकट कीमतें 100–150 रुपये निर्धारित थीं, वहीं Viagogo जैसी प्लेटफॉर्म्स पर टिकट 6,500 रुपये से लेकर 1.36 लाख रुपये तक में बिकते नज़र आए। वीआईपी सेक्शन के टिकटों की कीमतों ने फैंस को और भी हैरान कर दिया।
स्टेडियम के बाहर निराश फैंस लंबा इंतज़ार करते दिखे और कई लोग टिकट ना मिलने से मायूस लौटे। दूसरी ओर, आयोजन समिति पर ऑफलाइन टिकट बिक्री प्रबंधन और सूचना को लेकर सवाल भी उठने शुरू हो गए हैं।
खिताब जीतने उतरेगी भारत की महिला ब्रिगेड
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीतने के लिए मैदान पर उतरेगी। टीम के शानदार फॉर्म को देखते हुए भारत को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
अब सभी की निगाहें रविवार के इस ऐतिहासिक दिन पर टिकी हैं, जहां पूरा देश अपनी ‘विमेंस इन ब्लू’ को पहली बार विश्व चैंपियन बनते देखने की उम्मीद में है।
महिला वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के टिकटों को लेकर मारामारी, स्टेडियम के बाहर लंबी कतारें; टिकट ब्लैक में ₹1.36 लाख तक














