---Advertisement---

सिल्ली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम शिविर का आयोजन

On: October 26, 2025 7:42 AM
---Advertisement---

सिल्ली :- सिल्ली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बड़ामुरी में शुक्रवार और शनिवार को रात आठ बजे रात्रि में संग्रह शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शिविर में रक्त के नमुने लिए गए। शिविर में उपस्थित पीरामल फाउंडेशन के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार महतो एवं एमपीडब्ल्यू सुरेंद्र नाथ महतो ने बताया कि मच्छर के काटने से फाइलेरिया होता है। इससे प्रभावित लोगों को मच्छर काटने के उपरांत स्वास्थ्य व्यक्ति को काटने पर उसे भी फाइलेरिया हो जाता है। इसे समय पर इस रोग कि पहचान हो जाने से इसका इलाज सम्भव है। फाइलेरिया की जांच के लिए रात को ही रक्त संग्रह किया जाता है। क्योंकि रात के समय ही माइक्रोफाइलेरिया वायरस सक्रिय होता है। इस लिए रक्त पट संग्रह का कार्य रात आठ बजे के बाद किया जाता है। शिविर में लोगों को घर के आसपास में साफसफाई रखने एवं सोते समय मच्छरदानी लगाने को लेकर जागरूक भी किया गया। शिविर को सफल आयोजन में एमपीडब्ल्यू ब्रजकिशोर महतो, लैब टेक्नीशियन अभिषेक साहू, एएनएम स्नेह निशा लकड़ा, लाडली खातुन, स्वास्थ्य सहिया निशा कुमारी, माधुरी देवी आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now