सिल्ली :- सिल्ली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बड़ामुरी में शुक्रवार और शनिवार को रात आठ बजे रात्रि में संग्रह शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शिविर में रक्त के नमुने लिए गए। शिविर में उपस्थित पीरामल फाउंडेशन के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार महतो एवं एमपीडब्ल्यू सुरेंद्र नाथ महतो ने बताया कि मच्छर के काटने से फाइलेरिया होता है। इससे प्रभावित लोगों को मच्छर काटने के उपरांत स्वास्थ्य व्यक्ति को काटने पर उसे भी फाइलेरिया हो जाता है। इसे समय पर इस रोग कि पहचान हो जाने से इसका इलाज सम्भव है। फाइलेरिया की जांच के लिए रात को ही रक्त संग्रह किया जाता है। क्योंकि रात के समय ही माइक्रोफाइलेरिया वायरस सक्रिय होता है। इस लिए रक्त पट संग्रह का कार्य रात आठ बजे के बाद किया जाता है। शिविर में लोगों को घर के आसपास में साफसफाई रखने एवं सोते समय मच्छरदानी लगाने को लेकर जागरूक भी किया गया। शिविर को सफल आयोजन में एमपीडब्ल्यू ब्रजकिशोर महतो, लैब टेक्नीशियन अभिषेक साहू, एएनएम स्नेह निशा लकड़ा, लाडली खातुन, स्वास्थ्य सहिया निशा कुमारी, माधुरी देवी आदि का सराहनीय योगदान रहा।
सिल्ली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम शिविर का आयोजन










