भरना :- आमेश्वर धाम अंगरा बारी के लिए बाजे गाजे के साथ गया प्रसाद साव वा ललिता देवी के नेतृत्व में सरना सनातन धर्म गुरु सुरेश बाबा के साथ पांच सौ कावरिया का जत्था हुआ रवाना किया गया! प्रसाद साव जी ने बताया यह कावड़ यात्रा लगभग बीस वर्ष पूर्व से ही उनके द्वारा शुरू किया गया था तथा हर वर्ष के सावन माह के तहत इस वर्ष भी कमलपुर नदी से कावर में जल भर लगभग 60 किलोमीटर की पद यात्रा कर भरनो तथा भरनो आस पास के कई गाँव के कावरियो को साथ में ले जाया करते है !
बाबा भोले नाथ मैया पार्वती को जलाभिषेक तथा हर वर्ष के तहत इस वर्ष भी कांवरिया सेवा में जगहे जगहे मेडिकल सुविधा पानी, नाश्ता, भोजन, एवम विश्राम जैसे कांवरियों को सुविधा देने के लिए परमुख पराशनाथ उरांव, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर शाही, पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष पांडा, विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष सुदामा केशरी, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष मुरारी केशरी, बिट्टू गुप्ता, संजय गुप्ता, शिव केशरी, अमित गुप्ता, श्रीकांत केशरी, दीपक केशरी, बिरसा उरांव, पप्पू केशरी, रोशन केशरी, गुलशन केशरी, सूरज केशरी, सत्यम केशरी, विकाश केशरी, टिंकू केशरी, जयंत केशरी, दीपक केशरी जैसे सैकड़ों बाबा के भक्तो ने बड़ चढ़ के हिस्सा लिया।