मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सिविल लाइन थाना क्षेत्र की हाशिमपुरा पुलिस चौकी के सामने गैंगस्टर सलीम उर्फ दीवाना उर्फ मोगली (45) की बुधवार शाम बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना ने शहर की कानून-व्यवस्था और पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर कचहरी से ही सलीम का पीछा कर रहे थे और हाशिमपुरा चौकी के पास उसे पीछे से गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हैरानी की बात यह रही कि गोली चलने और शोर मचने के बावजूद चौकी में मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत बाहर नहीं आए।
कोर्ट से गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने कुछ दिन पहले सलीम को गिरफ्तार किया था। वह शनिवार को ही जेल से ज़मानत पर छूटकर आया था। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश और प्रॉपर्टी विवाद हो सकता है। परिजनों के अनुसार, सलीम को पहले से धमकियां मिल रही थीं। बुधवार को वह एक पुराने हत्या के प्रयास के मामले में कचहरी गया था और एक बैनामा भी कराना था। कचहरी से लौटते समय, जैसे ही वह हाशिमपुरा पुलिस चौकी के पास पहुंचा, बाइक सवार बदमाशों ने उसका पीछा कर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सलीम पर शहर के विभिन्न थानों में 12 से अधिक संगीन अपराधों के मामले दर्ज है। लिसाड़ीगेट, सिविल लाइन, ब्रहमपुरी, नौचंदी, थाना मेडिकल कॉलेज में उसके खिलाफ गैंगस्टर, गुंडाएक्ट, हत्या के प्रयास, 7 क्रिमनल लॉ एक्ट, पुलिस पर हमला, शस्त्र अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट आदि के मुकदमे दर्ज हैं। देर रात मृतक के भाई उस्मान की तहरीर पर सिविल लाइन पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। हत्या की वजह प्रोपर्टी और रंजिश बताई गई। हत्याकांड के खुलासे के लिए एसपी सिटी के निर्देशन में पुलिस की तीन टीम लगाई गई है।